द एचडी न्यूज डेस्क : पटना में जूनियर डॉक्टरों के समर्थन में माले विधायक संदीप सौरभ उतरे. उन्होंने कहा कि इनकी मांगे जायज है. सरकार उनसे बात करें. जो हालत पटना के पीएमसीएच का है. आए दिन जो मरीज पीएमसीएच में आते हैं उन्हें जमीन पर लिटा कर इलाज किया जाता है. यहीं सरकार की कमियों को दिखाता है. जिस तरह से आए दिन पत्रकार पर हमला हो रही है. पीएमसीएच के अंदर की खबर को लेकर मीडिया पर हमला किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस तरह से पत्रकार पर हमला करना बिलकुल ही बेबुनियाद है.

आपको बता दें कि बिहार के जूनियर डॉक्टरों ने इस बार समझौता नही करने का मन बना लिया है. स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल पर गए डॉक्टर किसी भी सूरत में मानने को तैयार नहीं हैं. पटना के पीएमसीएच जूनियर डॉक्टर लगातार धरना और प्रदर्शन कर रहे हैं. इनकी हड़ताल में अब इंटर्न डॉक्टरों ने भी साथ देना शुरु कर दिया है.

जूनियर डॉक्टरों की मांग स्टाइपेंड बढ़ाने को लेकर है. इनका कहना है कि जनवरी 2020 से ही स्टागइपेंड बढ़ाया जाना था. इस मांग पर डॉक्टर किसी भी सूरत में झुकने को तैयार नही है. बताते चलें कि प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों के पीजी डॉक्टर पिछले पांच दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट