PATNA: पटना के राजीव नगर स्थित नगर में लोगो से मिलने आये बीजेपी के दीघा विधायक संजीव चौरसिया को लोगो के कोप का सामान करना पड़ा है. दरअसल विधायक संजय चौरसिया यहाँ के लोगो के आंसू पोछने पहुंचे थे. जहाँ लोगो ने उन्हें कुर्सी छोड़ने की बात कह दी. मालूम हो की राजीव नगर थाना क्षेत्र के नेपाली नगर में 40 वर्षो से भू माँफीयो ने अबैध तरीकेसे इस इलाके के जमीनों को क़ब्ज़ा कर लोगो को बेच दिया.जिसका खामियाजा लोगो को भुक्तना पड़ रहा है.
दो दिनों से लगातार जिला प्रशासन की टीम और प्रशासन की मौजुदगी में यहाँ अतिक्रमण हटाने का कार्य जारी है. सोमवार की सुबह स्थानीय लोगो के साथ जाप सुप्रीमो पप्पू यादव अपने कार्यकर्ताओ के साथ धरना पर बैठे जहाँ पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगो क हटाया.
-अनामिका की रिपोर्ट