रांची ब्यूरो
रांची: बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद ने रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया और मांगे रखीं । लॉक डाउन 3.0 में प्रवासियों को वापस लाने की अनुमति मिलने के बाद वापस आने के लिए निर्धारित प्रक्रिया के संबंध में बहुत सारे कॉल आ रहे हैं। अतः अंबा प्रसाद ने मुख्यमंत्री से इस संबध में बनाए गए नियम, बस, ट्रेन की समयसारणी इत्यादि की जानकारी उपलब्ध कराने का आग्रह किया। जो लोग अपनी गाडिय़ों से आना चाहते हैं, उनके लिए पास बनवाने की मांग की। जिस पर मुख्यमंत्री ने सहमति जताई।
उन्होंने यह भी कहा कि किसी कारणवश छूटे हुए प्रवासी श्रमिकों को सहायता राशि दी जाय। जो मजदूर झारखंड कोरोना सहायता ऐप पर निबंधन नहीं करा पाए और सहायता राशि लेने से छूट गए उनको भी कम से कम 1000/-(एक हजार रूपये) देने का अनुरोध किया। अंबा प्रसाद ने कृषकों के धान की बकाया राशि का भुगतान कराने के लिए भी बात रखी। मुख्यमंत्री ने सभी अवशेष राशि का भुगतान जल्द हो जाने का भरोसा दिया। विधायक ने बताया कि कई योग्य व्यक्तियों के पास राशन कार्ड अभी नहीं है। उनका राशन कार्ड बनाने का अनुरोध किया। साथ ही सभी को अतिरिक्त राशन, राशन में दाल, आलू और तेल भी साथ में देने का आग्रह किया। इसके अलावा उन्होंने स्कूल फीस माफ कराने के सरकार से आदेश निर्गत करने का अनुरोध किया। उक्त सभी मांगों को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से सुना और तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।