सीतामढ़ी : जिले में बेखौफ अपराधियों द्वारा एक पत्रकार और विधायक के देवर को गोली मारने के मामले में बाजपट्टी की जदयू विधायक रंजू गीता पर ही अपने देवर और पत्रकार पर गोली मरवाने का आरोप लगा है. विधायक रंजू गीता का अपने देवर और देवरानियों के साथ काफी दिनों से जमीन का विवाद चल रहा था.
इस दौरान घायल ललितेश्वर यादव की पत्नी ने कहा कि उन्हें शक है कि उनके पति पर जो यह गोलीबारी हुई है. उसने विधायक रंजू गीता का हाथ है क्योंकि पूर्व में रंजू गीता विधायक द्वारा जमीन के विवाद में जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. घायल की पत्नी ने आरोप लगाया कि पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से विधायक के सत्ता के हनक के आगे लाचार है मजबूर है. घायल की पत्नी ने कहा कि घायल अवस्था में उसके पति से पुलिस से एक सादे कागज साइन करा लिया है.
वहीं पत्रकार नथुनी अंसारी ने भी कहा कि वह रात बेहोशी की हालत में था पुलिस ने सादे कागज पर साइन करा लिया मुझे कुछ पता नहीं है. ललितेश्वर की बेटी ने कहा कि उसकी मां ने मना किया था कि कोई अजनबी आए तो दरवाजा मत खोलना. इसी दौरान उसने दरवाजा खोल दिया और यह घटना हुई. जिसमें दोनों को गोली लगी है. दोनों घायल को एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. विधायक और उसके देवर का काफी दिनों से जमीन का विवाद चल रहा है. पूर्व में विधायक ने अपने देवर और देवरानी को बुरी तरह पीटा भी था. जिसमें एसपी को आवेदन देकर विधायक के देवर द्वारा आरोप भी लगाया गया था. ललितेश्वर यादव बाजपट्टी के एक स्कूल में मास्टर भी है.
हालांकि सीतामढ़ी के एसपी ने फोन पर बताया कि विधायक पर इस मामले में प्राथमिकी नहीं दर्ज कराई गई है. ललितेश्वर यादव की पत्नी ने कहा कि पुलिस विधायक के प्रभाव में हैं जिसके कारण उसकी बात नहीं सुनी जा रही है. बेहोशी की हालत में दोनों व्यक्तियों से सादे कागज पर साइन ले लिया गया है. पुलिस विधायक के साथ मिली हुई है और विधायक होने के कारण वह अपने पावर का इस्तेमाल कर रही है.
आनंद बिहारी सिंह की रिपोर्ट