जामताड़ा : झारखंड के जामताड़ा से कांग्रेस के विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने आज मधुबन से सबनपुर चार किलोमीटर रोड का शिलान्यास किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि विकास मेरी पहली प्राथमिकता है इसमें कोई समझौता नहीं हो सकता है. साथ ही ग्रामीणों ने हाथ उठाकर कसम खाई. हम सब से गलती हुई जो काम करेगा उसे वोट मिलेगा.
ग्रामीणों ने कहा कि चुनाव के दिनों में भाजपा धर्म के नाम पर हम सबको भटका देती है और भगवान का नाम लेकर, हमारा वोट ले लेती है. हम सबको नहीं लगा था कि हमारा सड़क बनेगा लेकिन यह आपका बड़प्पन है कि आपने सड़क बनवाया. उसके लिए हम सभी आपका बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हैं. आज जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने अति महत्वपूर्ण सड़क मधुबन से सबनपुर का शिलान्यास किया. ग्रामीणों की खुशी देखते ही बनती थी. युवाओं में अजीब सा उत्साह था. सभी लोग विधायक को इस सराहनीय कार्य के लिए साधुवाद दे रहे थे.
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि यह सड़क काफी महत्वपूर्ण सड़क है. इसके बनने से सभी को फायदा होगा खासकर के मरीज़ों एवं प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए यह सड़क काफी वरदान साबित होगा. किसानों, छात्र-छात्राओं के लिए सड़क वरदान साबित होगा. विकास मेरी पहली प्राथमिकता है और मैं विकास से कोई समझौता नहीं करता मैं डॉक्टर हूं और मैं सेकुलर हूं. धर्म के नाम पर जो राजनीति करता है उसकी उम्र ज्यादा नहीं होती है. नफरत करना, जात-पात और धर्म के नाम पर भेदभाव करना यह समाज के लिए अच्छी बात नहीं है. युवाओं पर गलत प्रभाव पड़ता है और गलत संदेश जाता है.
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि विकास करना लोगों के चेहरे में खुशियां देखना ही मेरा मकसद है. आज हमारे साथ भारी संख्या में युवा जुड़ गए इसके लिए मैं बधाई देना चाहता हूं. मेरी प्राथमिकता विकास है. सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ सेवा जो मैं आप सबको दे रहा हूं. मेरे विकास की प्रशंसा भाजपा वाले भी करते हैं लेकिन उनकी मजबूरी है वो खुलकर बोल नही पाते. सड़क बनेगा तो भाजपा के लोग भी चलेंगे और मुझे साधुवाद भी देते चलेंगे.
वहीं ग्रामीणों ने विधायक अंसारी का भव्य स्वागत किया. विधायक ने फीता काटकर महत्वपूर्ण सड़क जनता को समर्पित कर दिया. इस अवसर पर प्रखंड के अध्यक्ष बीरबल अंसारी, जिला परिषद के सदस्य उमाचरण साव, अभय पांडे आरसी, अमित दास, मोहित दास, राकेश दास, मुस्ताक अंसारी, कोकन मंडल, सुशील मंडल और पंकज मंडल सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे.
गौरी रानी की रिपोर्ट