जामताड़ा : झारखंड राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक महासंघ लिमिटेड द्वारा मिहिजाम के कानगोई मे दुग्ध शीतलक केंद्र (BMC) का उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेने प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी पहुंचे. मौके पर विधायक का जमकर स्वागत किया गया.

इस मौके पर विधायक ने फीता काटकर बीएमसी का उद्घाटन किया और कहा कि पहले किसान दूध का उत्पादन करते थे लेकिन उसे बेचने की समस्या थी. परंतु अब कांगोई में ही 5000 लीटर का संग्रह केंद्र बन जाने से यहां के किसान आसानी से दूध बेच सकेंगे. मैंने अपने वादे अनुसार यहां के किसानों को मजबूत करने एवं लोगों को रोजगार उपलब्ध करने के लिए केंद्र का उद्घाटन किया.मिहिजाम हमारा मिल्क हब है और इसी को देखते हुए मैंने इस क्षेत्र में क्रांति लाने का काम किया है. जल्द ही जामताड़ा में मेगा डेयरी प्लांट खोला जाएगा इसका मैं भरोसा आप लोगों को देता हूं. इस विषय में मेरी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से भी वार्ता हुई है और उन्होंने भी जल्द इस दिशा में पहल करने का भरोसा दिया है.
आगे विधायक ने कहा कि विकास मेरी पहली प्राथमिकता है और इसमें किसी की भी दखलंदाजी बर्दाश्त नहीं करूंगा. जनता ने जिस विश्वास और भरोसे से मुझे दोबारा अपना प्यार और स्नेह दिया है तो मैं भी दिन रात मेहनत कर उनकी आशाओं पर खरा उतरने का प्रयास करता हूं. मैं सभी जाति और संप्रदाय के लोगों को एक साथ लेकर चलने का काम किया हूं. जात पात का रंग घोलने का काम तो भाजपा का है और यह लोग समय-समय पर यहां का माहौल बिगाड़ने का प्रयास करते हैं. भाजपा का चरित्र किसी से भी छुपा नहीं है. हमारे सबसे बड़े नेता लालू यादव को एक साजिश के तहत भाजपा वालों ने जेल में बंद कर रखा है.

लालू यादव हक और अधिकार की बात करते हैं तो भाजपा वालों को किरकिरी लगती है. लालू जी का फर्जी ऑडियो लीक कर भाजपा वाले ने जानबूझकर उनकी कोर्ट सुनवाई से पहले इस तरह का हथकंडा अपनाया और सुनवाई को टाल दिया. बिहार में भी फरेब और बेईमानी कर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने नहीं दिया. परंतु अब आप सभी लोगों को एक साथ मिल जुल कर रहना होगा और भाजपा को खदेड़ना होगा तभी हम लोग देश का वातावरण बदल सकते हैं. मोदी राज ने तो देश का विनाश कर दिया है. इस मौके पर शांति देवी भोला यादव दिनेश यादव नगेंद्र जी मिलन मिश्रा साधु यादव कपिल यादव शंभू यादव निशा पति हांसदा परवेज रहमान दानिश दीपू सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
गौरी रानी की रिपोर्ट