रांची : हज कमेटी ऑफ इंडिया ने आज मुम्बई में हज 2022 की घोषणा करते हुए सर्कुलर जारी कर दिया है. जिसके अनुसार एक नवंबर 2021 से 31 जनवरी 2022 तक हज यात्रा पर जाने के इच्छुक हज यात्री ऑनलाइन हज फार्म भरना शुरू कर दें. यह जानकारी झारखंड राज्य हज समिति के चेयरमैन सह विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने देते हुए कहा कि विगत दो वर्षों से लोग हज यात्रा पर जाने से महरूम थे. उनके लिए बहुत ही खुशी का मौका है कि वह अपने रब घर मक्का शरीफ और रौजा ए रसुल की जियारत कर सकेंगे.
डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि हज आवेदन कर्ताओं को कोविड-19 का डबल डोज टिका हज यात्रा से दो महीने के भीतर का लेने का प्रमाण पत्र देना होगा हज यात्रियों के लिए उम्र सिमा 65 वर्ष निर्धारित की गई है साथ ही पासपोर्ट भी अनिवार्य किया गया है. जिसकी तैयारी हज यात्री अभी करना आरंभ कर दें और जल्द पासपोर्ट बनवा लें.
चेयरमैन हज कमेटी डाक्टर इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड के हज यात्रियों के इस बार विशेष सुविधा और सहायता पहुंचाने के लिए राज्य हज समिति हर मुमकिन कोशिश करेगी.
गौरी रानी की रिपोर्ट