रांची : प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर अपने क्षेत्र जामताड़ा की स्वास्थ्य व्यवस्था पर लंबी वार्ता की. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में जामताड़ा बहुत पीछे चल रहा है. पर्याप्त डॉक्टर्स नहीं होने के कारण यहां के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और उन्हें बंगाल या फिर धनबाद रांची के लिए रेफर करना पड़ता है.

विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि पूर्व की सरकार मे जामताड़ा के लिए ट्रामा सेंटर की मांग करता आ रहा हूं. आए दिन यहां दुर्घटनाएं होती रहती है और वैसे आपातकालीन स्थिति में पीड़ित की मौत हो जाती है. ऐसे में आग्रह होगा कि इन सभी बिंदुओं पर विचार कर जल्द से जल्द निर्णय लेना चाहेंगे. मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी उपस्थित थे.

विधायक ने कहा की मैं एक डॉक्टर हूं और मुझे अंदर से दर्द होता है इसलिए कुछ बातें और सलाह दे देता हूं. इसे अन्यथा ना लें. स्वास्थ्य विभाग एक महत्वपूर्ण विभाग है और यह लोगों के जीवन से जुड़ा है. स्वास्थ विभाग जितना अच्छा करेगा लोगों का स्वास्थ्य भी उतना ही अच्छा रहेगा. मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम जी एवं महागामा विधायक दीपिका पांडे भी उपस्थित थी.
गौरी रानी की रिपोर्ट