जमशेदपुर : अभी-अभी विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी बिष्टुपुर के के कुम्हारडंगाल पहुंचकर शत्रुघ्न पंडित की बेटी की शादी में शामिल हुए. परिवार अत्यंत ही गरीब था जिसे देख विधायक जी ने परिवार वालों को आर्थिक सहायता दिया और बिटिया को ढेर सारा आशीर्वाद भी दिया.
विधायक ने घर की स्थिति देख एक आवास देने का भी घोषणा किया. मौके पर विधायक ने काफी समय बिताया और कहा कि गरीब की शादी मे शामिल होकर जितनी खुशी मिल रही. उतना तो फाइव स्टार की शादी में जाकर नहीं मिलती. परिवार वाले भी विधायक को अपने बीच देखकर काफी खुश दिख रहे थे.
अंशु झा की रिपोर्ट