BANKA: बांका में धोरैया विधायक ने करोड़ों की लागत से पांच सड़क एवं नाला का उद्घाटन किया। जिसको लेकर इलाके के लोगों में खुशी है।भागलपुर-हंसडीहा सड़क मार्ग स्थित जगह-जगह विधायक द्वारा फीता काटकर सड़क का उद्घाटन किया गया। सड़क निर्माण होने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को होगी सुविधा। कार्य करने मामले में जिले में पहले स्थान पर धोरैया विधायक भूदेव चौधरी का लिस्ट में नाम शामिल है।
मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम के अनुसार रजौन प्रखंड क्षेत्र में 46 लाख की लागत से भागलपुर -दुमका मुख्य मार्ग से बखड्डा गांव जानेवाली सड़क,49 लाख की लागत से भागलपुर -दुमका मुख्य मार्ग से सोहानी गांव जानेवाली सड़क,43 लाख की लागत से पुनसिया-चिलकावर,असौता से डुमरिया तक की सड़क,32 लाख की लागत से पुनसिया -चिलकावर रोड से बसुवारा तक की सड़क तथा 50 लाख की लागत से पुनसिया -चिलकावर रोड से मंझौनी गांव जानेवाली सड़क का उद्घाटन किया। इसके अलावा सोहानी गांव में 7 लाख की लागत से विधायक निधि से नाला निर्माण कार्य का भी उद्घाटन किया। मौके पर विधायक ने कहा कि सड़क निर्माण होने से आवागमन में काफी सुविधा होगी।
मौके पर राजद नेता उदय सिंह, संजय झा, भैरो कुशवाहा, युवा नेता नयन सिंह नटवर, परशुराम हरिजन, नंदलाल कापरी, पप्पू मंडल, जवाहर झा, संदीप कुमार, संतलाल यादव, छोटू कुमार, गुलशन कुमार, प्रियरंजन, नंदु यादव, कर्ण सिंह, मणिकान्त सिंह, सुकेश कुमार सिंह, नृपेन्द्र सिंह, रामनारायण यादव, प्रमोद यादव आदि उपस्थित थे।
बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट