विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी के अथक प्रयास से मिहिजाम में बल्क मिल्क कूलर खुलने का रास्ता हुआ साफ। विधायक की अनुशंसा पर जामताड़ा जिला में मिहिजाम जामताड़ा और नारायणपुर मे तीन मिल्क रूट बनाया जाएगा। इसी कड़ी में आज विधायक एक्सपर्ट्स की टीम के साथ मिहिजाम पहुंचे और स्थल का जायजा भी लिया। लगभग 700 स्क्वायर फ़ीट पर BMC की स्थापना की जाएगी जिसकी क्षमता लगभग 5000 लीटर होगी। मौके पर विधायक ने कहा की दुग्ध उत्पादकों वह दूध विक्रेताओं की सुविधा को देखते हुए मैंने यह निर्णय लिया था जिसकी शुरुआत आज मैंने इस शुभ दिन से की है। आपके क्षेत्र में इस सेंटर के खुलने से काफी फायदा होगा। बता दी कि यहां के लोगों को दुग्ध संग्रहण करने में काफी दिक्कतें होती है कारणवश इन्हें सस्ते दामों में दुग्ध बाहर बेचना पड़ता था। दुग्ध का उचित मूल्य भी इन्हें नहीं मिलता था। अब इस सेंटर के खुल जाने के बाद दुग्ध सीधे यहां से डेयरी में पैकेजिंग होने के लिए जाएगा। यहां पर दूध की गुणवत्ता मापक की भी व्यवस्था होगी।
आगे विधायक ने कहा आने वाला समय दुग्ध क्रांति का है और इसी को देखते हुए मैंने इस कार्य को अंजाम दिया है और मैं भरोसा दिलाता हूं कि बहुत जल्द इसका काम चालू होगा। साथ ही मैं कहना चाहता हूं की मिल्क कलेक्शन सेंटर होने से दुग्ध का संग्रहण भी हो फायदा और वह बर्बाद नहीं होगा। आगे विधायक में कहां की डेहरी प्लांट को लेकर भी मैंने मुख्यमंत्री से वार्ता किया है और इसका कार्य भी बहुत जल्द शुरू होगा। इसके लिए मैंने विभाग से जमीन चिन्हित करने का भी आदेश दिया है। इस संदर्भ में मेरी उपायुक्त से भी वार्ता हुई है और जल्द ही मिहिजाम स्थित अंजनी प्लांट को उपलब्ध सरकारी जमीन से मुक्त कर प्लांट के लिए उपलब्ध कराने की बात की है
आगे विधायक ने कहा कि प्लांट के खुल जाने से यहां के नौजवानों को भारी संख्या में रोजगार मिल पाएगा और हमारे लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। पूर्व कि सरकार के अनदेखी के कारण इस कार्य में इतना विलंब हुआ। परंतु अब राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार है जो काम करने पर विश्वास रखती है और सभी वर्गों के बारे में सोचती है। मुख्यमंत्री जी विकास को लेकर काफी गंभीर और कटिबद्ध हैं।
विधायक के इस प्रयास की की चर्चा लोगों के बीच काफी जोर-शोर से चल रही कि हमारा जनप्रतिनिधि लगातार विकास के लिए प्रयासरत रहता है और आए दिन जामताड़ा को विकास से जोड़ने का काम करता है। हमें अपने जनप्रतिनिधि पर गर्व है।