सीतामढ़ी : जिले के सुरसंड विधानसभा के राजद विधायक अबू दुजाना का ज्ञान ही कुछ निराला है. जिस विधानसभा क्षेत्र के वह विधायक हैं उस विधानसभा में कितने पंचायत है इसका भी ज्ञान विधायक जी को नहीं है. दरअसल, मामला और सुरसंड विधानसभा क्षेत्र का है. कोरोना वायरस से जुड़े रोगियों के इलाज के लिए सभी विधायक अपने-अपने फंड मुख्यमंत्री राहत कोष में ट्रांसफर कर रहे हैं.

इसी होड़ में विधायक जी अब्बू दुजाना भी शामिल हो गए. उन्होंने अपने लेटर पैड पर 50 लाख रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा कर दी. उन्होंने जो पत्र जारी किया है उसमें सुरसंड विधानसभा में 38 पंचायत का उल्लेख किया है. जबकि सुरसंड विधानसभा में सिर्फ 35 पंचायत है. विधायक जी पटना में रहते हैं. शायद इसलिए उनको अपने विधानसभा क्षेत्र के पंचायतों की संख्या मालूम नहीं है.

उनके विधानसभा क्षेत्र में आखिर पंचायतों की संख्या क्या है. इस लेटर के सामने आने के बाद से एक दूसरे से लोग चर्चा कर रहे हैं. कोई कह रहा है विधायक जी तो सुरसंड विधानसभा के 35 पंचायत को 38 पंचायत बना दिया. कोई कह रहा है कि विधायक जी को अपने विधानसभा क्षेत्र की ज्ञान नहीं है. उनके क्षेत्र में कितने पंचायत हैं तो भला किस तरह अपने क्षेत्र के लोगों की और जनता के विकास में कर सकेंगे.


आनंद बिहारी सिंह की रिपोर्ट