PATNA: विधायक बीमा भारती ने मंत्री लेसी सिंह पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगाए हैं। मंत्री लेसी सिंह ने बीमा भारती पर मानहानि का नोटिस भिजवाया है। एक बार फिर बीमा भारती मीडिया के सामने आकर बोली “नोटिस का खुलकर देंगे जवाब”। मंत्री लेसी सिंह पर मर्डर का आरोप लगाते हुए बीमा भारती ने कहा कि केस को डायवर्ट करने के लिए मंत्री ने नोटिस भिजवाया है।
बीमा भारती बोली कि सरकार में मंत्री रहते पीड़ित परिवार को इंसाफ नहीं मिल सकता। बीमा भारती ने यह भी कहा कि सीएम नीतीश कुमार तुरंत कार्रवाई करते हुए बिहार सरकार के मंत्री पद से लेसी सिंह को तुरंत हटाया जाए। उन्होंने दावा किया है कि मंत्री लेसी सिंह के खिलाफ ठोस सबूत हैं। वो हत्या करवाती हैं क्योंकि केस में बीमा भारती का नाम शामिल है।
बीमा भारती यही नहीं रूकी उन्होंने यह भी कहा कि वह अति पिछड़ा समाज से आती हैं, इसीलिए दबाने की कोशिश हो रही है। मुख्यमंत्री को पूरे मामले की जानकारी है। उनसे कुछ भी छुपा हुआ नहीं है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट