जामताड़ा : विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने आज कंचनबेड़ा जामताड़ा में महाजन चौपाल लगाया. उन्होंने कहा कि लोगों ने भाजपा को दोबारा नहीं आने देने का संकल्प लिया. झारखंड के युवाओं से विधायक डॉक्टर अंसारी ने अपील किया. सीएम हेमंत सोरेन की सरकार से ही राज्य का भला हो सकता है. सरकार को थोड़ा समय दीजिए.
विधायक अंसारी ने कहा कि झारखंडी जनमानस की हर महत्वकांक्षाओं को पूरा करने में आपकी हेमंत सरकार लगी है. भाजपा की आंखों में आदिवासी मुख्यमंत्री चुभ रहे हैं. झारखंड आदिवासियों-मूलवासियों का है. अब हमारे आदिवासी-मूलवासी भाई-बहन धूल नहीं फांकेंगे. उनके सपनों को साकार करने में दिन-रात लगा हूं. अब हमारे भाई बहन भी पक्की सड़क पर चल सकेंगे, अच्छे स्कूलों में पढ़ेंगे, अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेंगे. उन्हें अच्छे रोज़गार से जोड़ा जा रहा है.
उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमारे प्यारे झारखंड को बर्बाद किया है. यहां के लोगों को छलने का काम किया है. अपने 15 से अधिक वर्षों के कार्यकाल में भाजपा ने हमारे झारखंड को 150 वर्ष पीछे धकेल दिया. आदिवासियों-मूलवासियों की अनदेखी की, उनकव शोषण किया. लेकिन अब यहां हमारे ओजस्वी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार है. जिसमें सिर्फ और सिर्फ झारखंड के समुचित विकास का कार्य हो रहा है. हम सभी विधायक उनके कुशल नेतृत्व में दिन रात आपकी सेवा में लगे हैं.
विधायक ने कहा कि मेरा वादा है कि मैं जामताड़ा को देश का उत्कृष्ट विधानसभा क्षेत्र बनाऊंगा. इसके लिए मैं प्रतिबद्ध और लगातार प्रयासरत हूं. जामताड़ा पूरे देश के लिए आदर्श विधानसभा बनेगा. यहां के बच्चों को शिक्षा और खेल के क्षेत्र में आने लाने के लिए हर संभव मदद कर रहा हूं. लोगों को रोजगार से जोड़ रहा हूं. मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, सड़क, स्कूल और अस्पतालों को जल्द से जल्द दुरुस्त करना और नए निर्माण करा रहा हूं. आप अपना स्नेह, आशीर्वाद और विश्वास मुझे इसी प्रकार देते रहें इससे मुझे दुगनी शक्ति से कार्य करने की प्रेरणा मिलती है.
गौरी रानी की रिपोर्ट