जामताड़ा : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सह जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी आज जामताड़ा के रानीडीह पहुंचे जहां उपस्थित ग्रामीणों एवं कार्यकर्ताओं ने विधायक का जमकर गर्मजोशी से आदिवासी परंपराओं सहित ढोल नगाड़े से स्वागत किया. मौके पर विधायक ने विवाह भवन का शिलान्यास किया और कहां कि अब यहां के लोगों को शादी ब्याह के लिए कहीं दूर नहीं जाना होगा और वह अपने घर के पास ही अच्छे से कार्यक्रम कर पाएंगे. यह भवन सभी सुविधाओं से लैस होगा.

साथ ही साथ मेहमानों को भी रुकने का उत्तम प्रबंध हो पाएगा. मैंने पूरे क्षेत्र में कई और मंडप देने का काम किया हूं. मेरा एकमात्र उद्देश्य है की हमारे लोगों को कठिनाई ना हो और इसी को देखते हुए मैंने क्षेत्र में कई विवाह मंडप बनाने का निर्णय लिया था. क्षेत्र के विकास के लिए दिन-रात प्रयासरत रहता हूं और मेहनत करता हूं और इसी का नतीजा है कि आए दिन जामताड़ा को नई-नई योजनाओं से जोड़ने का काम कर रहा हूं. कोविड-19 के कारण विकास कार्य में थोड़ी रुकावट आई लेकिन अब स्थिति सामान्य हो रही है. विकास से मैं समझौता नहीं कर सकता यह मैंने स्पष्ट कर दिया है.
आगे विधायक ने उपस्थित लोगों के बीच साड़ी का भी वितरण किया और कहा कि यहां के लोगों ने जो जन समर्थन दिया वह मैं कभी नहीं भूल सकता. यहां के लोग हमेशा बढ़ चढ़कर मेरे लिए आगे आते हैं तो मेरा भी कर्तव्य है कि मैं इनके एक आवाज पर इन लोगों के बीच में आ जाऊं. आगे विधायक ने कहा कि मैं बहुत जल्द फिर से आऊंगा और लोगों के बीच कंबल का भी वितरण करूंगा.

जामताड़ा की जनता को मुझसे बहुत उम्मीद रहती है और यही कारण है कि मैं दिन-रात 24 घंटा मेहनत करता हूं और 100 फीसदी खरा उतरने का प्रयास करता हूं. मैं एक बार फिर यहां के लोगों को हृदय से धन्यवाद देता हूं. मौके पर प्रभाकर मरांडी, निशापति हांसदा, संजीत मुर्मू, जीतन टूडू, अशोक सोरेन, रवि लाल, सोरेन टूडू, सिद्धेश्वर हेंब्रम, जगरनाथ मरांडी, निशापति मुर्मू, इस्माइल अंसारी और अलीम अंसारी सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे.
गौरी रानी की रिपोर्ट