रांची : चंदनकियारी विधायक सह पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने गुरुवार को केंद्रीय मंत्री, कोयला, खान एवं संसदीय कार्य मंत्री, प्रह्लाद जोशी से रांची स्थित सीएमपीडीआई में मुलाकात की. मुलाकात के दौरान विधायक अमर कुमार बाउरी ने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि पर्वतपुर कोल ब्लॉक को फिर से शुरू करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दें.
उन्होंने बताया कि इस कोल ब्लॉक के शुरू हो जाने से पांच हजार से अधिक कामगारों को रोजगार मुहैया होगा जो वर्ष 2014 से बेरोजगार हैं. वहीं उन्होंने केंद्र मंत्री को बताया कि झारखंड में पिछली सरकार ने वर्ष 2024 के ओलिंपिक के लिए प्रशिक्षण ले रहे छात्रों की स्थिति वर्तमान सरकार में खराब हो रही है. वर्तमान सरकार छात्रों का सही से खाने पीने और प्रशिक्षण की व्यवस्था नही कर रही है. जबकि इसका संचालन सीसीएल के माध्यम से किया जा रहा है.
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सभी मुद्दों पर गंभीरता दिखाते हुए आश्वासन दिया कि जल्द ही दोनो मुद्दे पर सरकार से बात कर पहल की जाएगा. मौके पर चंदनकियारी विधायक ने केंद्रीय मंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा.
गौरी रानी की रिपोर्ट