मुंबई : पश्चिम बंगाल मे जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक सरगर्मी तेज होती जा रही है. बंगाल में इस बार मुख्य लड़ाई राज्य की सत्ता धारी टीएमसी और केंद्र में सरकार चला रही बीजेपी के बीच मानी जा रही है. टीएमसी के पास जहां ममता बनर्जी का चेहरा तो वहीं बीजेपी ने अभी किसी को अपना चेहरा नहीं घोषित किया है.
इस सब के बीच आज सर संघ चालक मोहन भागवत ने दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती से मुंबई में मुलाकात की है. बंगाल के चुनावी माहौल को देखते हुए इस मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है. दोनों के बीच यह मुलाकात मिथुन चक्रवर्ती के घर पर आज सुबह सुबह हुई.
अभिनेता नहीं नेता भी रहे हैं मिथुन
फिलहाल तो इस मुलाकात को लेकर कयास ही लगाए जा रहे हैं लेकिन अगर मिथुन चक्रवर्ती राजनीति में आते तो यह पहली बार नहीं होगा. मिथुन चक्रवर्ती पहले भी राजनीति में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं. इसमें इंट्रेस्टिंग एंगल यह है कि मिथुन को इससे पहले टीएमसी ने राज्यसभा भेजा था. राज्यसभा से मिथुन ने दो साल के बाद ही इस्तीफा दे दिया था. बंगाल की वर्तमान राजनीति की बात करें तो टीएमसी के कई नेता पार्टी का दामन छोड़ बीजेपी के पाले में जा रहे हैं.
सौरव गांगुली को लेकर चली चर्चा
मिथुन से पहले बंगाल में बीजेपी के चहरे के तौर पर बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली के नाम की भी चर्चा चली थी. सौरव गांगुली ने बंगाल के राज्यपाल जगदपी धनखड़ से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद कयासों को और हवा मिली थी. लेकिन सौरव गांगुली के सेहत अचानक बिगड़ी और उन्हें हार्ट अटैक आ गया. इसके बाद गांगुली के नाम को लेकर चल रही अटकलें लगभग पूरी तरह खत्म हो गईं.