सीतामढ़ी: रुन्नीसैदपुर की दक्षिणी पंचायत के रक्सिया घाट पर बागमती नदी की उपधारा में शनिवार दोपहर नाव पलटने से डूबे व्यक्ति की मौत हो गई है। उसका शव कटोझा नदी के पुल के निकट से ग्रामीणों की मदद से बरामद हुआ। यात्रियों से भरी नाव पलट गई थी, जिसपर सात लोग सवार थे। हादसे में लापता अनवारुल का पता लगाने के लिए डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के आदेश पर बीडीओ धनंजय कुमार, सीओ अश्विनी कुमार व थानाध्यक्ष डीपी सिंह समेत एसडीआरएफ की टीम भी जुटी थी। नाव को ट्रेस कर लिया गया था मगर, लपाता व्यक्ति की तलाश में रात गुजर गई। सुबह में घटनास्थल से काफी दूर शव को उपलाते हुए देखकर स्थानीय लोगों ने नदी से बाहर निकाला गया।
