PATNA : खबर राजधानी पटना से है जहां रविवार की रात को पॉश इलाके कंकड़बाग में सड़क से लेकर थाना तक हाई वोल्टेज ड्रामा होता रहा।मिली जानकारी के अनुसार पटना नगर निगम का चुनाव लड़ चुकी मिस इंडिया श्वेता झा की कार सड़क पर किसी दूसरी गाड़ी से टकरा गई और उसी के बाद हाई वोल्टेज ड्रामा चलता है।
एक तस्वीर थाने की है तो दूसरी सड़क की पुलिस इस हाई वोल्टेज ड्रामा के कारण घंटों परेशान रही है। आपको बता दें श्वेता झा के हाई वोल्टेज ड्रामा की वजह से काफी भीड़ लग गई। फिलहाल पुलिस ने इस ड्रामा को शांत कर चुकी है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट