PATNA: बिहार में बढ़ते क्राईम के बीच राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है जहां दस लाख रूपये की बड़ी लूट की घनटा को अंजाम दिया गया है। मामला राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र की है। एक्जिविशन रोड स्थित एक व्यापारी की कार में रखे दस लाख रूपये रखे थे। जिसका शीसा तोड़कर उचक्कों ने दस लाख रूपये ले उड़े।
इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। कारोबारी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची मामले की तफ्तीश में जुट गई है। कारोबारी की माने तो शीशा तोड़कर पूरे मामले को अंजाम दिया गया है, कारोबारी के उड़ाये 10 लाख रुपए। कार में रखे थे 10 लाख रुपये। शीशा फोड़कर उड़ाये अपराधियों ने निकाल लिए 10 लाख रुपए। छानबीन में जुटी पुलिस। गांधी मैदान थाना के एग्जीबिशन रोड की घटना पर पुलिस पड़ताल में जुट गई है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट