जमुई : जिले में उपद्रवियों ने तीन तीन जेसीबी को आग के हवाले किया. डीएसपी सुधांशु कुमार ने इसकी जानकारी दी. चकाई थाने के बोंगी हाईस्कूल के पास तीन जेसीबी को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार पथरिया से दुम्मा तक का सड़क निर्माण राजीव कंस्ट्रक्शन के द्वारा किया जा रहा था. रविवार की देर रात पंद्रह से बीस की संख्या में आए उपद्रवियों जो अत्याधुनिक हथियार से लैस होकर आए और वहां खड़े चार पांच जेसीबी ऑपरेटरों के साथ मारपीट किया. साथ ही खड़े तीन जेसीबी को आग के हवाले कर दिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला लेवी का लग रहा है. हालांकि घटना के बाद घटनास्थल पर पहुचे जिले के डीएसपी ने बताया की घटना किसी शरारती तत्त्वों के द्वारा गया है. इसमें नक्सलियों का कोई हाथ नही है.
लेकिन कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सभी लोग नक्सली वर्दी में थे और घटना को अंजाम दिया. पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही है. इस घटना में आखिर कौन कौन लोग शामिल है. घटना की खबर सुनकर डीएसपी सुधांशु कुमार और चकाई थाना प्रभारी राजीव तिवारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं.
अमित कौशिक की रिपोर्ट