द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना के वीआईपी इलाका कहा जाने वाला बोरिंग रोड गोरख नाथ काम्प्लेक्स के कॉर्नर स्थित मॉड फैशन बुटिक में बदमाशों ने शनिवार की रात जमककर तोड़फोड़ किया. बताया जाता है कि छह की संख्या में आए बदमाशों ने लोहे की रॉड से दूकान के सारे शीशे तोड़ दिए और दूकान में घुसकर काउंटर पर बैठी युवती की पिटाई कर दी. इस दौरान बचाव के लिए आए दूकान के दूसरे स्टाफ और मालिक को भी पीटा गया है.
आपको बता दें कि यह घटना पटना के बोरिंग रोड के गोरखनाथ काम्प्लेक्स के बगल वाली गली के कार्नर स्थित दुकान में हुई है. घटना के बाद भागते बदमाशों ने दुकानदार को भद्दी-भद्दी गालियां भी दी. घटना की सूचना पर बुद्धा कालोनी थाना के अधिकारी पहुंचे और मामले की तहकीकात में जुट गई. आसपास के लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक, करीब साढ़े साथ बजे छह की संख्या में आए युवकों ने पहले बुटिक के बाहर लगे शीशे को तोड़ना शुरू किया और फिर दूकान में घुसकर तोड़फोड़ मचाने लगे और काउंटर पर बैठी युवती के साथ मारपीट किया.
वहीं इस घटना में दूकान के कई स्टाफ और बुटिक के मालिक घायल है. सरेआम हुई इस घटना के बाद आसपास के दुकानदारों में दहशत फैल गई. वीडियो में सुनिए की पुरी घटना क्या हुई है. दूकान मालिक और काउंटर गर्ल का कहना है कि इससे पहले किसी से कोई लड़ाई या शिकायत नहीं हुई कभी और बुटिक के ग्राहक हमेशा खुश होते रहे हैं. लेकिन आज की घटना के पीछे की वजह कोई नहीं जानता है. हालांकि पुलिस दूकान में लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके.
संजय कुमार मुनचुन और अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट