PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना के दानापुर के खगौल से सामने आ रही है, जहां दानापुर रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर पर स्थित सुलभ शौचालय संचालक से अपराधियों ने मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया है। इतना ही नहीं, बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम देने के बाद शौचालय संचालक संतोष कुमार झा को शौचालय में ही बंद कर दिया और 1500 रुपया लूटकर फरार हो गए।
घटना को अंजाम देने वाले का नाम रोहित और उसका साथी बताया जाता है । घटना तकरीबन 3 बजे अहले सुबह की है जब खगौल के ही रहने वाला रोहित नाम का संचालक के जानकार शख्स आता है और उसे शौचालय का दरवाजा खोलने को कहता है जब संचालक शौचालय दरवाजा खोल है तो दो और साथियों को बुलाता है और संतोष कुमार झा को पकड़कर मारपीट करता है मारपीट करने के बाद तीनों अपराधी इसे एक शौचालय में बंद कर देते हैं और फिर फरार हो जाते हैं।
सुबह होने पर संतोष कुमार झा ने दूसरे यात्रियों को आवाज देकर दरवाजा खुलवाता है और उसके बाद 112 और स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना देता है 112 की टीम में सूचना पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई। साथ ही आरोपी के घर भी गया। लेकिन उसके माता-पिता इस पर ही झूठा आरोप लगाने की बात करते हुए संतोष को भगा दिया।
फिलहाल 112 पुलिस की टीम इस मामले में जांच कर रही है और स्थानीय थाना में मामला दर्ज करने के लिए लिखित आवेदन भी लिया है।
दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट