पटना : शास्त्री नगर थाना क्षेत्र शिवपुरी में बुधवार की देर शाम सड़क किनारे खड़ी कार में टक्कर के बाद दो पक्षों में विवाद हो गया. एक पक्ष का आरोप है कि कार में टक्कर मारने के बाद महिला आईएएस के सुरक्षा गार्ड ने उनके साथ मारपीट और बदसलूकी की. विदिशा शाही महिला आईएएस के पति, उनके स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ लिखित शिकायत थाने में की है.
शास्त्री नगर थाने अध्यक्ष रामाशंकर सिंह ने बताया कि लिखित शिकायत मिली है. मामले की छानबीन की जा रही विदिशा शाही के पूर्व मंत्री वीणा शाही की बेटी है जो कैलाश एनक्लेव रेनू भवन में किराए के मकान में रहती है. विदिशा ने बताया कि पास में ही महिला आईएएस का मकान है.
बुधवार की रात करीबन साढ़े 9:00 बजे उनका चालक सोनू कुमार घर के पास ही सड़क किनारे खड़ी कार में बैठा था और वह पति हर्ष के साथ बाजार जाने वाली थी. तभी एक सफेद रंग की कार जिस पर पीली बत्ती लगी हुई थी. आई और कार में पीछे से टक्कर मार दी चालक चालक सोनू ने इसका विरोध किया तो कार के में सवार सुरक्षाकर्मी और उनके साथ गाली गलौज करने लगे. जब सोनू ने फोन कर इसकी जानकारी दी तो हर्षित और विदिशा नीचे पहुंची तो गार्ड चालक के साथ-साथ गाली गलौज कर रहा था और जब वह समझाने लगी तो उनके साथ भी बदसलूकी करने लगा.
फ़िलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और दोषी पर कार्रवाई की बात कही है.
संजय कुमार की रिपोर्ट