नई दिल्ली : सीधे उपभोक्ताओं को सामान बेचने वाली कंपनी एमवे इंडिया ने ओलंपिक सिल्वर मेडल विजेता मीराबाई चानू को एमवे और अपने न्यूट्रीलाइट उत्पादों की श्रृंखला के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया है. चानू एमवे के उन अभियानों में दिखाई देंगी जो न्यूट्रीलाइट डेली, ओमेगा और ऑल प्लांट प्रोटीन जैसे उत्पादों पर केंद्रित हैं.
बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली मीराबाई चानू को मणिपुर सरकार एडिशनल एसपी नियुक्त कर चुकी है. राज्य सरकार ने मीराबाई चानू को मणिपुर पुलिस में एडिशनल एसपी (स्पोर्ट्स) के पद पर तैनात करने का फैसला किया है. राज्य सरकार पहले ही मीराबाई को एक करोड़ रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा कर चुकी है.
कंपनी ने मंगलवार को कहा कि चानू के साथ गठजोड़ स्वास्थ्य और पोषण श्रेणी को मजबूत करने पर एमवे के फोकस के अनुरूप है. कंपनी खासतौर से देश में महिलाओं और युवाओं को लक्षित कर रही है. एमवे इंडिया के सीईओ अंशु बुधराजा ने कहा, ”मीराबाई चानू के साथ हमारा जुड़ाव एक स्वाभाविक पसंद है. वह आशा, प्रतिबद्धता, सशक्तिकरण, स्वस्थ जीवन के हमारे मूल्यों का प्रतीक हैं और फिटनेस के प्रति उनकी प्रतिबद्धता अद्वितीय है.
गौरतलब है कि मीराबाई ने वेटलिफ्टिंग में पदक का भारत का 21 साल के सूखे को खत्म किया है और सिल्वर मेडल जीतकर देश का खाता भी खोला. उन्हें यह मेडल 49 किग्रा कैटेगरी में मिला। इस इवेंट में चाइना की हाऊ झीहुई ने गोल्ड हासिल किया था.