द एजडी न्यूज डेस्क : बिहार राजद प्रदेश कार्यालय में आज अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक बुलाई गई है. जिसकी तैयारी में बिहार के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद हैं. वहीं पार्टी कार्यालय में राजद के तमाम नेताओं का पोस्टर लगाया गया है जबकि एक बार फिर लालू यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव पोस्टर से गायब होते नजर आए हैं.
राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बात कर लें तो राजद कार्यालय के बाहर कई पोस्टर लगाए गए हैं. जिसमें तेजप्रताप यादव को एक बार फिर पोस्टर से नदारद कर दिया गया है. इससे साफ यहीं जाहिर होता है कि तेजप्रताप यादव को कहीं ना कहीं राजद की ओर से एक अलग कर दिया गया है. तेजप्रताप को फिर एक बार अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पोस्टर गायब कर दिया गया है. जिसको लेकर कहीं ना कहीं दोनों भाइयों के बीच विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा.
आपको बता दें कि राजद में अभी कुछ ठीक नहीं चल रहा है. कुछ दिन पहले जिस तरह से राजद में घमासान मचा हुआ था वह अब भी कायम होते दिख रहा है. बता दें कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और तेजप्रताप यादव के बीच दूरी कम होते नजर नहीं आ रही है. प्रदेश अध्यक्ष कुछ दिन पहले तेजप्रताप के काफी करीबी आकाश यादव को छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष से हटा दिया था. उससे लेकर तेजप्रताप यादव काफी नाराज चल रहे हैं.
लालू प्रसाद यादव के लाल तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव के बीच मची कलह दूर होते नहीं दिख रही है. तेजस्वी की ओर से नसीहत और बड़े बुजुर्गों का पाठ पढ़ाए जाने के बावजूद तेजप्रताप के बगावती तेवर कायम हैं. अब तो उन्होंने छात्र जनशक्ति परिषद नाम से एक नए संगठन की घोषणा कर दी है. इस बारे में उन्होंने ट्वीट में कहा कि जैसे सभी पार्टियों का एक अंग होता है, उसी तरह हमने भी राष्ट्रीय जनता दल का एक नया संगठन बनाया है, जो शिक्षा, स्वास्थ्य और न्याय के लिए आवाज उठाएगा. तेजप्रताप ने इस संगठन का अध्यक्ष प्रशांत प्रताप को बनाया है. जाहिर है हर मुद्दे पर बिहार की नीतीश सरकार और केंद्र की मोदी सरकार को घेरने वाले यादव बंधुओं की इस रार पर भारतीय जनता पार्टी ने जमकर चुटकी ली है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट