दरभंगा : बिहार के दरभंगा से एक खबर है. साइकिल चोरी के आरोप में कुछ लोग एक नाबालिग बच्चे की पिटाई करते रहे और वहां मौजूद लोग इसका वीडियो बनाते रहे. मामला दरभंगा के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के एक स्कूल का है. अब इस पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. इस घटना को लेकर सदर डीएसपी कृष्णानंद कुमार ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कार्रवाई की जा रही है. यह पूरा मामला साइकिल चोरी से जुड़ा हुआ है.
बताया जाता है कि एक स्कूल परिसर में नए भवन का निर्माण हो रहा था. यहां से शाहगंज मोहल्ला के रहने वाले मजदूर राजू कुमार की साइकिल चोरी हो गई. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने एक नाबालिग बच्चे को पकड़ लिया. इसके बाद उसके दोनों हाथों को रस्सी के सहारे खंभे से बांध दिया और पिटाई करने लगे. चोर की पिटाई की बात सुनकर आसपास के लोग भी पहुंच गए. इस दौरान सभी वीडियो बनाने में लग गए और अब वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
पिटाई करने वालों की वीडियो से की गई पहचान
एक दर्जन से अधिक मजदूर ने बच्चे को मारा. इस दौरान लोग मूकदर्शक बने रहे. ही स्थानीय लोगों ने जब साइकिल चोरी की बात बच्चे से पूछा तो उसने स्वीकार कर लिया. साइकिल के मालिक राजू कुमार ने बताया कि ट्रक चालक राजेश उसका साइकिल लेकर पोलो मैदान गया था. वहीं से इसने साइकिल चोरी कर ली. इसके बाद इसे हम लोगों ने पकड़ लिया. इस पूरी घटना के बारे में अब कार्रवाई की बात कही जा रही है. सदर डीएसपी कृष्णानंद कुमार ने कहा कि पिटाई करने वालों की वीडियो से पहचान कर ली गई है. मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है.