द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी में गुरुवार की रात एक नाबालिग चोर भीड़ के हत्थे चढ़ गया. जिसके बाद भीड़ ने जमकर चोर की पिटाई कर दी. वही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह भीड़ के चुंगल से छुड़ाकर नाबालिग चोर को बचाया और अपने साथ थाने ले गई. बताया जा रहा है कि पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के दिनकर गोलंबर के पास एक टेंपो सवार महिला से कान की बाली छीन कर नाबालिग चोर फरार होने की फिराक में लगा हुआ था.
मौके पर गश्ती कर रहे कदमकुआं थाने के दारोगा मुकेश कुमार सिंह ने खदेड़कर अपराधी को अपने गिरफ्त में ले लिया. जिसके बाद उसे कदमकुआं थाने लाया गया है. पुलिस की माने तो अपराधी के पास से पुलिस ने छीने हुए कान के सोने की बाली को भी बरामद कर लिया है. वहीं इस छिनतई के दौरान महिला का कान काफी जख्मी हो गया है. जिसका उपचार कराया गया है.
बताते चलें कि पुलिस की तमाम चौकसी के बावजूद पटना में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. जिससे पटना में आये दिन चोरी, लूट और हत्या की घटनाएं सामने आ रही है. ऐसी घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं. हालांकि आज छिनतई की घटना को अंजाम दे रहा चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट