रांची : झारखंड के डीजीपी एमवी राव ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में मानवता को शर्मशार करने वाली घटना घटी है. नाबालिग के साथ बलात्कार और उनकी हत्या हुयी है. स्पष्ट रुप से बात सामने आई है कि 95 फीसदी मामले में अभियुक्त की गिरफ्तारी हो चुकी है. स्पीड ट्रायल चलेगा और अभियुक्तों को सजा दिलाया जाएगा. हर हाल में कनविक्शन होगा.
ऐसे में अधिकांश मामलों में अपराधी और भुक्तभोगी के जान पहचान का है. हम लोग इस बात को लेकर परेशान है कि इस तरह की घटना पर कैसे काबू पा सकें. ऐसे मामले में हमारी भूमिका घटना शुरु होने के बाद शुरु होती है. इसको रोकने के हर पहलू पर हमने होमवर्क किया. इसे रोकने के उपाय पर हमलोग ध्यान दे रहे हैं. इसे कैसे रोके बहुत चिंतन और अध्ययन किया. कोई स्टैंडर्ड प्रैक्टिस या बातें सामने नहीं आई.
डीजीपी ने कहा कि बच्चे या बच्ची के संरक्षण का भार, अच्छी शिक्षा, संस्कार का पहला अधिकार माता-पिता का है. फिर समाज और गांव का है. आखिरी भूमिका पुलिस एजेंसी का है. पुलिस कुछ दिनों से गोड्डा में स्पेशल ड्राइव चला कर 8वीं क्लास से ऊपर के बच्चों को कुछ एक्सपर्ट पुलिस टिप्स देगें. कैसे सुरक्षा करना है हम पढाएगें. कैंप लगाकर परिवार के लोग अभिभावक को भी बताएंगे.
गौरी रानी की रिपोर्ट