द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. जहां चुनावी प्रचार के लिए निकलते ही बीजेपी नेता मनोज तिवारी की जान पर बन आई. दरअसल, वह हेलिकॉप्टर से जा रहे थे, तभी अचानक उनकी हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई.
जिसके बाद काफी देर तक हेलिकॉप्टर हवा में ही चक्कर काटता रहा. इसके बाद पटना एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. तकनीकी खराबी के कारण हेलिकॉप्टर को लैंड कराने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लेकिन काफी मशक्कत के बाद हेलिकॉप्टर को लैंड करवाया गया और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया. इसके लिए हेलिकॉप्टर को इमरजेंसी लैंडिंग करवाया गया.