सोशल मिडिया पर एक नाबालिग युवक का विडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें नाबालिग युवक अपने हाथों में पिस्तौल लेकर पोज दे रहा है। दरअसल, गोपालगंज में आर्केस्ट्रा के दौरान नाबालिग युवक द्वारा A पिस्तौल लेकर सार्वजनिक प्रदर्शन करने का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में नाबालिग युवक अपने हाथ में पिस्तौल लेकर ऑर्केस्ट्रा नर्तकी को पैसे दे रहा है। बताया जाता है कि यह वीडियो बरौली के सलोनी पंचायत के सोनबरसा गांव का है। नाबालिग युवक की उम्र करीब 15 साल बताई जा रही है।
इस नाबालिग युवक के अलावा इसके दोस्त एक और नाबालिग दोस्त की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है। जिसमें वह अपने हाथ में पिस्तौल लेकर पोज दे रहा है। इस तस्वीर और वीडियो में जो नाबालिग है। वे दोस्तों है और एक ही गांव के रहने वाले है।
जानकारी के मुताबिक बरौली के सोनबरसा गांव में कुछ दिन पहले आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। कोविड लॉक डाउन के दौरान नियमों की अनदेखी कर जमकर धज्जियां उड़ाई गयी। जिला प्रशासन की कारवाई से बेखबर ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया।
इस ऑर्केस्ट्रा में एक नाबालिग युवक कुर्सी पर बैठ कर आराम से आर्केस्ट्रा नर्तकी का डांस देख रहा है। डांस के दौरान आप देख सकते हैं कि कैसे वह पिस्तौल की नोक पर पैसे नर्तकी को दे रहा है। करीब 34 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।
दावा किया जा रहा है कि एक नाबालिग युवक के पिता का नाम चंचल भगत है जबकि दूसरे नाबालिग युवक के पिता का नाम बच्चा साह है। बच्चा साह सलोनी पंचायत के मुखिया के पाटीदार हैं।
हालांकि इस वीडियो को लेकर जब बरौली के थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार साह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसे किसी वीडियो की जानकारी नहीं है। अगर उन्हें वीडियो उपलब्ध कराया जाता है तो वे पूरे मामले की जांच करेंगे और वीडियो सही पाए जाने पर दोषियों पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।