RANCHI: झारखंड में हेमंत सरकार ने राजनीतिक हलचल के बीच एक महीने के लिए चार्टर प्लेन भाड़े पर ले लिया गया है. कैबिनेट से चार्टर प्लेन का किराया स्वीकृत होने के बाद पहली उड़ान मंत्री बन्ना गुप्ता और बादल पत्रलेख ने की है.
यह दोनों मंत्री वापस रायपुर चले गए हैं. 31 अगस्त की रात यह लोग विशेष विमान से रांची लौटे थे. 1 सितंबर को आयोजित हेमंत कैबिनेट की बैठक में भाग लेने और 2 सितंबर को दोनों मंत्री फिर रायपुर लौट गए.
कांग्रेस कोटे से मंत्री आलमगीर आलम और रामेश्वर उरांव अभी यहीं हैं. राजनीतिक सरगर्मी के बीच इन दोनों मंत्रियों का वापस रायपुर जाना महत्वपूर्ण माना जा रहा है. सबसे अधिक शंका अगर सरकार को है तो वे कांग्रेस कोटे के ही मंत्रियों से है.
रांची से गौरी रानी की रिपोर्ट