रांची ब्यूरो
रांची: छठी जेपीएससी परीक्षा में हुई कथित तौर पर धांधली को लेकर हजारों अभ्यर्थी पिछले कई दिनों से आंदोलनरत हैं। अभ्यर्थियों के एक गुट ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से न्याय की उम्मीद रखी है। इसके अलावा आंदोलनरत अभ्यर्थी सत्ता पक्ष से जुड़े नेताओं से मिलकर भी अपनी बातों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने को प्रयासरत हैं।
सत्ता पक्ष से जुड़े दो विधायकों (मांडर से बंधु तिर्की और खरसावां से दशरथ गगरई) ने पहले ही जेपीएससी मुद्दे पर सीएम को पत्र लिखा है। अब इस कड़ी में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख ने भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर सिविल सेवा परीक्षा मुद्दे पर ध्यान आकर्षित कराया है।