PATNA : गोपालगंज और मोकामा में कल मतदान होना है, जिसे लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. महागठबंधन और बीजेपी के तमाम नेताओं द्वारा अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए कल शाम 6 बजे तक प्रचार-प्रसार किया गया. वहीं, इस दौरान कई नेता एक-दूसरे पर हमलावर भी दिखे. दरअसल, राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा था कि, जदयू और राजद का आपस में जल्द ही विलय होगा। सुशील मोदी के इस बयान के बाद राजनीती में हलचल शुरू हो गयी. वहीं, इस मामले में अब बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने पलटवार किया है. इसके साथ ही पार्टी के विलय की बातों को ख़ारिज कर दिया है.
विजय चौधरी ने कहा कि, एक कारण या 1 लक्षण बता दीजिए कि कहां विलय होने की बात है. दोनों दल आपसी समझदारी के साथ महागठबंधन में शामिल हैं और मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री मिलकर महागठबंधन की सरकार अच्छे से चला रहे हैं. सबसे बड़ी बात है कि मीडिया जिस अनुपात में बातों को बढ़ा देती है उससे अफवाह फैलाने वालों को बल मिल जाता है. मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि, ऐसी कोई बात नहीं है. ना जदयू के लोगों ने ऐसी बात की है ना राजद के लोगों ने ऐसी बात की है तो समझ लीजिए कि यह बात सबसे ज्यादा भारतीय जनता पार्टी को पता है. यह अनुमान आप लगा लीजिए कि हम कहें कि कल बीजेपी लोजपा में विलय कर रही है तो क्या मतलब होगा।
वहीं, कल उप चुनाव को लेकर मतदान होना है. जिसे लेकर सुशील मोदी ने कहा है कि कमल खिलेगा और अब चिराग पासवान भी मैदान में है. वहीं, इस बयान को लेकर मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि, कम से कम सुशील मोदी ने इतनी हिम्मत तो दिखाई कि बीजेपी के किसी भी नेता से बड़ा चिराग पासवान को मान रहे हैं. अब चिराग पासवान आ गए तो उनकी जीत पक्की है या कच्ची, यह तो बाद की बात है. लेकिन सुशील मोदी ने इतना मान लिया कि बीजेपी के सभी नेता चिराग के सामने फीके पड़े हैं.
पटना से विशाल भरद्वाज की रिपोर्ट