रांची ब्यूरो
रांची: सूबे के पेयजल व स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने ट्विटर पर मिली जानकारी के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिवार की मदद की है। ज्ञात हो कि मंत्री को किसी ने ट्विट कर यह बताया था कि हैदरनगर, पलामू निवासी जयंती देवी कैंसर रोग से पीड़ित हैं तथा सैमफेार्ड अस्पताल में ईलाज कराने के बाद केसी राय मेमोरियल अस्पताल में भर्ती हुई है। पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय है तथा वे अपने खर्चे पर एंबुलेंस से अपने घर हैदरनगर, पलामू जाने में असमर्थ है। मंत्री के संज्ञान में यह जानकारी आते ही स्वयं केसी राय अस्पताल पहुंच कर पीड़ित परिवार का हाल-चाल पूछा तथा तत्काल अपने खर्च से एंबुलेंस की व्यवस्था कर पीड़ित परिवार को उनके घर हैदरनगर भेजा। मंत्री ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद भी की।
ट्विटर पर मिली जानकारी पर मंत्री ने लिया संज्ञान, पीड़ित परिवार की मदद की

Leave a comment
Leave a comment