PATNA : BSSC पेपर लीक के बाद यह मामला लगातार टूल पकड़ता गया. केवल एक पाली की परीक्षा रद्द होने के बाद अभ्यर्थियों का आक्रोश फूट पड़ा और नतीजा यह हुआ कि वे लोग आंदोलन करने पर मजबूर हो गए. आज BSSC अभ्यर्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान अभ्यर्थियों का प्रदर्शन उग्र हो गया. फिर क्या था, उन सभी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठियां चटकानी शुरू कर दी. वहीं, अब BSSC अभ्यर्थियों को वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव का साथ मिल गया है.
दरअसल, आज मंत्री तेज प्रताप यादव राजद के प्रदेश कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलनरत छात्रों पर हुई लाठीचार्ज के मामले पर उन्होंने कहा कि, छात्र कहीं ना कहीं अपने हक की लड़ाई के लिए आंदोलन कर रहे हैं. आगे उन्होंने कहा कि, इस मामले पर वे सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से बात करेंगे. इसके साथ ही शीघ्र ही युवाओं को रोजगार देने की बात उनके सामने रखेंगे.
बता दें कि, BSSC की परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की गई थी. पहली पाली में ही जैसे ही छात्र परीक्षा हॉल में प्रवेश किये वैसे ही सोशल मीडिया पर पेपर लीक हो गया. पेपर लीक होने के बाद पहली पाली की परीक्षा रद्द कर दी गई थी. जिसके बाद अभ्यर्थियों का आक्रोश फूट पड़ा है. BSSC अभ्यर्थियों की मांग है कि, तीनों पालियों की परीक्षा को रद्द की जाए ना कि सिर्फ एक पाली की. वहीं, इस मांग को लेकर आज BSSC अभ्यर्थियों का प्रदर्शन उग्र हो गया , जिसके बाद उन्हें पुलिस ने खदेड़ दिया. इतना ही नहीं, लाठीचार्ज होने से कई अभ्यर्थियों को गंभीर चोटें भी आई.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट