मुजफ्फरपुर : बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में जिले की छह विधानसभा सीटों को लेकर मतदान आज हो रहा है. वहीं बात करें मुजफ्फरपुर नगर विधानसभा क्षेत्र की तो यहां से नीतीश सरकार के नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दे पर पूरे बिहार में चुनाव हो रहा है. मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी की पूरी प्रक्रिया हो चुकी है. पांच सालों में यह शहर सबसे सुंदर शहर बन जाएगा. इसलिए इस मुद्दे जनता मुझे चुनना चाहती हैं और एनडीए को चुनना चाहती है.
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीते दिनों चुनावी सभा के दौरान कहे गए बयान को लेकर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार संन्यास नहीं लेंगे क्योंकि हम और जनता उनको सन्यास नहीं लेने देगी. बता दें कि इस विधानसभा सीट पर इस सरकार के मंत्री की प्रतिष्ठा दांव पर है और हैट्रिक लगाने की उम्मीद है. लेकिन पूर्व विधायक और महागठबंधन के प्रत्याशी विजेंद्र चौधरी उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट