PATNA : आज राजद के द्वारा जनता दरबार लगाया गया था. जिसमें सैंकड़ों फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे. वहीं, जनता दरबार से निकलने के बाद सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव ने बिहार सरकार की जमकर तारीफ की और इसके साथ ही जल्द ही युवाओं को नौकरी मिलने की बात कही. दरअसल, उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने जमीन विवाद के समस्या के लिए अंचलाधिकारी और थानेदार 2 लोगों की कमेटी बना दी है लेकिन, कमेटी गठन के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है.
मंत्री ने कहा कि, इसको लेकर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से हम बात करेंगे कि, इस पर जिला में कुछ और विस्तार से काम किया जाए. ताकि जिले में ही इस मामले को सुलझा लिया जाए. पटना तक आने का जरूरत ना पड़े। मंत्री ने बताया कि, ज्यादातर मामले जमीन से जुड़े हुए हैं, नौकरी मांगने भी बहुत लोग आते हैं. कहा कि, बिहार में घूसखोरी अब बंद हो गई है, ईमानदारी से सभी को नौकरी भी मिलेगा. सहकारिता विभाग की बैठक से दूरी पर मंत्री ने कहा कि, जरूरी नहीं कि हमेशा मंत्री को बुलाया जाए. अधिकारियों को बुलाकर समय-समय पर राय मशवरा लेते रहते हैं.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट