PATNA – दिल्ली से IB और केन्दीय गृह मंत्री के रिपोर्ट पर यह खूलसा हुआ की की बिहार में बीजेपी के तमाम नेता आतंकी संगठन के राडार पर थे। इसपर जदयू कोटे से मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में बिहार के सभी नागरिक महफूज है । बिहार के लोग को किसी भी प्रकार की समस्या मुख्यमंत्री नहीं होंगे देंगे। वहीं कुछ लोग है जो कानून को हाथ मे लेते है उनपर सरकार कड़ी करवाई करेगी। बीजेपी द्वारा मदरसों की जाँच कराने की मांग पर कहा कि मामले में अभी जांच चल रही जो भी इसमे संलिप्त होंगें वो किसी भी कीमत पर बचने वाले नही है चाहे वो पंडित हो या मौलवी ।
दिल्ली से IB और केन्दीय गृह मंत्री के रिपोर्ट पर यह खूलसा हुआ कि की बिहार में बीजेपी के तमाम नेता आतंकी संगठन के राडार पर थे। बिहार के सभी जिलों में पुलिस मुख्यालय ने अलर्ट कर दिया है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट