द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा सरकार के मंत्री श्रवण कुमार पर किए गए हमले को लेकर मंत्री श्रवण ने आज प्रेसवार्ता कर अपनी सफाई दी है. मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जिस वेबसाइट का हवाला देकर डाटा सदन के अंदर दे रहे थे. वह ग्रामीण विकास की आधिकारिक वेबसाइट नहीं है. तेजस्वी अपनी असफलता से सत्यता को प्रमाणित कर जनता को गुमराह करना चाहते हैं. मंत्री ने कहा कि हम सही जवाब देते हैं, आप मान नहीं रहे हैं.
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव बुधवार को जिस तरीके से मीडिया के सामने कहा था कि नीतीश सरकार के मंत्री सदन में गलत जवाब देते हैं. आज उस हर मुद्दे पर मंत्री ने सफाई दी. श्रवण कुमार ने कहा कि तेजस्वी ने जो गलत वेबसाइट का सहारा लिया था, उसको लेकर भी मैंने उनको अवगत करा दिया. उसके बाद उन्हें सदन में और मीडिया के सामने आकर बताना चाहिए था कि सरकार सही बात कहती है. नेता प्रतिपक्ष कहते है कि मंत्री किसके इशारों पर बात करते है. मुझे पता है तो मंत्री किसी के इशारे पर बात नहीं करते हैं. मंत्री जनता के आशीर्वाद से जीत कर आए हैं और सत्य के बदौलत जीत कर आए है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट