द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा है. मंत्री शाहनवाज ने कहा कि भारत के हालात को श्रीलंका का जैसा बताना बिल्कुल गलत है. भारत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुश्किल की घड़ी में संभाला है.
मंत्री शाहनवाज हुसैन ने आग कहा कि राहुल गांधी आलोचना करने वाले व्यक्ति हैं. कांग्रेस पार्टी गैर जिम्मेदाराना बयान देने का कार्य कर रही है. कांग्रेस डूबने वाली नाव बन चुकी है. कांग्रेस के नेता पार्टी को छोड़कर जा रहे हैं. कांग्रेस के नेताओं को इसी कमरे में मंथन करने दें. वहीं जदयू नेता अनिल हेगड़े को राज्यसभा भेजने के मौका देने पर बधाई दी. शाहनवाज ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने एक कार्यकर्ता के सपने को पूरा किया है. यह कार्य के लिए नीतीश कुमार को बहुत-बहुत बधाई.
यह भी देखें : https://youtu.be/PTHtd7LsC3w
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट