द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना के बिहार म्यूजियम में आज ‘नाज ए मिथिला’ पुस्तक का लोकार्पण किया गया. जिसमें बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन पहुंचे. वहीं बिहार से जितने भी मिथिला पेंटिंग के कलाकारों को पद्मश्री मिला था, वह सारा कलाकार तेज पर मौजूद थे. साथ ही साथ पुस्तक के लेखक अशोक कुमार सिन्हा भी मौजूद थे.
वहीं सभी लोगों ने उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन का स्वागत किया. साथ ही साथ उनको मिथिला पेंटिंग भी भेंट की गई. इस पुस्तक के लोकार्पण के अवसर पर शाहनवाज हुसैन मैं कहा कि इस पुस्तक में जितनी भी महिला कलाकार हैं. जो मिथिला पेंटिंग बनाती हैं, सभी के बारे में लिखा गया है और उन पर पूरे बिहार को पूरे देश को नाज है.
वहीं कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार आगे बढ़ रहा है. सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार बेहतर ढंग से आगे बढ़ रहा है, विकास कर रहा है. जब पत्रकारों ने उनसे कृषि कानून को वापस लिए जाने पर सवाल पूछा तो उद्योग मंत्री ने कहा कि इसपर हम कुछ नहीं बोलेंगे. इस पर कृषि मंत्री हैं, वह बयान दे रहे हैं. कृषि कानून पर उद्योग मंत्री जवाब देने से बचते हुए नजर आए.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट