द एचडी न्यूज डेस्क : भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री व वर्तमान में बिहार सरकार में मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने आज उद्योग विभाग में अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. सुबह 11.30 बजे उद्योग विभाग में जाकर कार्यभार संभाला. पदभार संभालने के बाद मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि बिहार में कैसे रोजगार बढ़े इसको लेकर तैयारी होगी. उद्योग लगने की कवायद होगी. अब बिहार में इंडस्ट्रीज बिहार होगा. हमलोग जो उद्योग लगाने की बात करेंगे हम उनको आगे लाएंगे. उद्योग के दौर को आगे लाना है.
वहीं विधि विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने पद ग्रहण किया. विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे है. न्यायपालिका में न्याय देने में देरी न हो इसको लेकर समीक्षा कर रहे है. लंबित मामलों का निष्पादन को लेकर विभागीय समीक्षा कर रहे है.
आपको बता दें कि कला संस्कृति मंत्री आलोक रंजन ने शुभ मुहर्त में कार्यालय में प्रवेश किया. 10 बजकर 59 मिनट में कार्यलय में प्रवेश किया. पद ग्रहण करने के बाद कहा कि राज्य में विभाग का काम दिखेगा. कला विश्विद्यालय एवं खेल विश्विद्यालय का निर्माण होगा. वहीं समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने पद ग्रहण किया. विभाग के अधिकारियों ने स्वगात किया. विभाग की समीक्षा बैठक में मंत्री शामिल हुए.

दरअसल, खाद आपूर्ति विभाग मंत्री लेसी सिंह ने पदभार ग्रहण किया है. लेसी सिंह ने कहा कि बहुत ही बड़ी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें दिया है और वह कोशिश करेंगे कि खाद आपूर्ति विभाग को नए मुकाम पर ले करके जाएं.