द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार सरकार के उद्योग मंत्री आज वूमेन एंटरप्रेन्योर को-ऑपरेटिव सोसायटी के तीसरे स्थापना दिवस समारोह सम्मिलित हुए. इस मौके पर उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार की महिला उद्योग के क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. सरकार भी उनको क्षेत्र में उत्साह देने के लिए महिला उद्यमी योजना के माध्यम से सहायता देने का काम कर रही है.
मंत्री ने कहा कि इस योजना के माध्यम से महिला उद्यमी को पांच लाख का अनुदान और पांच लाख शून्य प्रतिशत इंटरेस्ट पर व्यवसाय करने के लिए दे रही है. उद्योग मंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत लोगों को ठगने की भी शिकायत मिल रही है. कोई भी लोग जो इस योजना के तहत आवेदन कर रहे हैं उन्हें किसी भी तरह के पैसे देने की कोई जरूरत नहीं है. जो जरूरतमंद महिला उद्यमी होंगी उन्हें सरकार इस योजना के तहत सहायता राशि देगी.
बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन लगातार उद्योगपतियों के साथ बैठक कर रहे हैं. केंद्र सरकार द्वारा एथेनॉल उत्पादन के कोटे पर बिहार को लेकर आवंटन दिया है. उस पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि केंद्र सरकार से इस विषय पर लगातार हमारी बात हो रही है. बिहार में कोटा बढ़ाने को लेकर सरकार केंद्र सरकार से बात कर रही है. बिहार में एथेनॉल के क्षेत्र में उद्योगपति जो अपना इंटरेस्ट दिखा रहे हैं उसमें कोई दिक्कत आने वाले समय में नहीं होगा. आने वाले भविष्य में इस पर सकारात्मक फैसला होगा. इस विषय पर केंद्र सरकार के मंत्री से हमें लगातार बातें हो रही है. पत्राचार के माध्यम से भी इस विषय को केंद्र सरकार तक पहुंचाया गया है. ताकि बिहार में एथेनॉल उत्पादन का कोटा बढ़ाया जा सके.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट