द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने आपना एक साल का रिपोर्ट कार्ड जारी किया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल को रिपोर्ट सौंपी. उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग में एक साल पूरा किया. देश में मोदी सरकार ने सड़क पहुंचाई. सभी विभाग में रोजगार का सृजन होता है. बिहार में उद्योग विभाग का महत्वपूर्ण काम है.
मंत्री शाहनवाज ने आगे कहा कि पार्टी ने बिहार में उद्योग लगाने को कहा जो काफी चुनौती पूर्ण काम है. काफी तेजी से काम हो रहा है. जिसका रिपोर्ट कार्ड गुरुवार को मुख्यमंत्री को सौंपा गया. आगे जो नई पॉलिसी बनेगी उसपर चर्चा हुई. बिहार चार इथेनॉल प्लांट लगभग तैयार है. गोपालगंज में दो, भागलपुर एक और आरा में एक है. केंद्र सरकार की योजना बिहार में कैसे आए इसको लेकर गति शक्ति के तहत कार्य होगा.
उन्होंने कहा कि अभी तो काम की शुरुआत हुई है, आगे लोगों को बहुत सुविधा मिलेगी. नीतीश कुमार के नेतृत्व में पांच साल सरकार चलेगी. कोरोना के कारण कार्य थोड़ा धीमा चल रहा था, लेकिन अब और तेजी से कार्य होगा. बजट सत्र से पहले कई प्लांट का उद्घाटन होगा.
वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा कि 614 इकाइयों के लिए 38 हजार 906 करोड़ का निवेश बिहार में आया है. 2005 से पहले जो उद्योग लगे थे, अपराध इतना अधिक था कि लोग बिहार से जा रहे थे. 2005 के बाद से बिहार में अपराध मुक्त माहौल बना जिसके बाद उद्योग शुरू होने लगे. आत्मनिर्भर बिहार में उद्योग विभाग अहम भूमिका निभा रहा. 18 करोड़ लीटर बिहार का कोटा था जिसे दुगना किया गया. अब 36 करोड़ लीटर बिहार का कोटा हुआ.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट