द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी पर हमला किया है. हुसैन ने कहा कि हामिद अंसारी जैसे लोग के विचार गैर जिम्मेदाराना है. भारतीय मुस्लिम परिषद हमेशा भारत के खिलाफ जहर फैलाता है. उसके कार्यक्रम में शामिल होकर उन्होंने भारत का मान गिराया है.
मंत्री शाहनवाज ने आगे कहा कि हामिद अंसारी कभी भी जन नेता नहीं रहे हैं. मुस्लिम समाज के वे बड़े नेता कभी नहीं रहे हैं. अभी भारत में किसी तरह का कोई दंगा नहीं हुआ है. मुस्लिम परिषद केवल भारत को बदनाम करता रहा है. बड़े पद पर रहने के बाद भी हामिद अंसारी ने मुस्लिम परिषद के कार्यक्रम में शामिल होकर उन्होंने भारत का मान गिराया है.
मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हामिद अंसारी ने वंदे मातरम् गाने पर भी जिस तरह बोलने से इंनकार किया, यह सोचने की बात है. भारत देश ने उनको उपराष्ट्रपति की कुर्सी दी और भारत के लिए उनके बयान दुर्भाग्यपूर्ण आता है. उन्होंने कहा कि लगातार उनके बयान दुर्भाग्यपूर्ण आ रहे हैं. अरब में किसी कार्यक्रम में जिस तरह उन्होंने बाते खो वह किसी तरह से बर्दास्त नहीं है. योग दिवस पर भी उन्होंने सवाल खड़ा किया यह चिंता का विषय है.
आपको बता दें कि देश के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने हिंदू राष्ट्रवाद पर विवादित बयान दिया है. इंडियन अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा है कि ‘हिंदू राष्ट्रवाद चिंता का विषय है. देश में धार्मिक आधार पर लोगों को बांटा जा रहा है. लोगों में राष्ट्रीयता को लेकर विवाद पैदा किया जा रहा है. खासकर एक धर्म विशेष के लोगों को उकसाया जा रहा है. देश में असहिष्णुता को हवा दी जा रही है और असुरक्षा का माहौल बनाया जा रहा है. पूर्व उपराष्ट्रपति के इस बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट