द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक खबर है. मंत्री संजय झा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का पदभार ग्रहण किया. उनके साथ में विभाग के सचिव अनुपम कुमार, निदेशक पीके झा और विभाग के उपसचिव संजय कृष्ण मौजूद थे. इस मौके पर विभाग के सचिव अनुपम कुमार और निदेशक प्रदीप कुमार झा ने पुष्पगुछ भेंट कर उनका स्वागत किया.
बिहार कैबिनेट में मंत्री बनने के बाद बारी-बारी से सभी मंत्री अपना पदभार ग्रहण कर रहे हैं. बिहार में कैबिनेट का विस्तार हो गया है. कुल 17 नए मंत्री बनाए गए हैं. जिसमें भाजपा के नौ और जदयू के आठ मंत्रियों ने पद की शपथ ली थी. करीब सभी मंत्रियों ने अपना-अपना पदभार ग्रहण कर लिया है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट