द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार को विशेष राज्य के दर्जे को लेकर राज्य में सियासत तेज हो गई है. बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने भी आज जदयू प्रदेश कार्यालय में विशेष राज्य के दर्जे को लेकर बड़ी बात कही है. सुमित सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दें. उन्होंने कहा कि बिहार की स्थिति को देखते हुए भाजपा के नेताओं को फैसला लेना चाहिए. खासकर बिहार भाजपा के नेताओं को फैसला करना चाहिए.
सुमित सिंह ने आगे कहा कि बिहार के विकास के लिए अतिरिक्त राशि की आवश्यकता पड़ेगी. विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा तो ही बिहार आगे बढ़ेगा. मंत्री ने कहा कि जो भी अभी मिल रहा है केंद्र से वह पर्याप्त नहीं है और अधिक की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि बिहार के डेवलपमेंट और तरक्की के मामले में हम कभी कंप्रोमाइज नहीं करते है. इसके लिए जो भी कुछ करना पड़ेगा हम पीछे नहीं हटेंगे.
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जिले में जाने से जो अधूरे कार्य हैं वह भी काफी तेजी से चल पड़ते हैं. इसलिए वह जिले में जा रहे हैं जहां जो कार्य रूका हुआ है. सुमित सिंह ने विपक्ष को जवाब देते हुए कहा कि अगर इसका फायदा जानना है तो जनता से जाकर पूछे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट