द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने आज पटना में प्रेस कांफ्रेंस किया. इसमें मंत्री के अलावा उनके विभाग के अधिकारी मौजूद थे. उन्होंने मीडिया को सरकार के तमाम परियोजनाओं के बारे में भी जानकारी दी. पथ निर्माण विभाग में क्या-क्या कार्य अभी चल रहा है, सबके बारे में विस्तृत जानकारियां दी
मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि मास्टर प्लान लेकर आए हैं जो बिहार के मैप कैसे तैयार हो इन तमाम चीजों को लेकर आज उन्होंने प्रेसवार्ता की गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सपना है कि पांच घंटे में किसी भी जिले से पटना पहुंचा जा सके. उतरी बिहार की बात करें तो कोई भी इलाके से पटना पांच से छह घंटे के अंदर पहुंचा जाए.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त करूंगा, जिसने बिहार में गति लाने के लिए उन्होंने कई मदद की. चाहे गया, नालंदा और जहानाबाद के लिए फोर लाइन बनाया जाए. नितिन नवीन ने कहा कि इन सब चीजों के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें दिल से बधाई दिया. नवीन ने कहा कि बहुत ही राजमार्ग बनाने में उन्होंने काम किए हैं और मदद भी किए हैं. पीएम ने कहा कि सीएम नीतीश ने बिहार में एक साल कई राजमार्ग और एनएच बनाए हैं. उन्हें दिल से बहुत-बहुत बधाई.
मंत्री ने कहा कि लोहिया पथ का कार्य दिसंबर तक पूरा होगा. ब्रिज मेंटेनेंस पॉलिसी के तहत पुलों का रखरखाव होगा. पीएम गति शक्ति योजना से सड़कों का विकास होगा. साथ ही रोजगार देने में पथ निर्माण विभाग सहयोग कर रहा है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट