द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने पिछले एक वर्ष का लेखा जोखा दिया. बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सम्राट चौधरी ने अपना रिपोर्ट कार्ड पेश किया. 1,344 वार्ड का गठन हुआ. चुनाव सबसे महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण था. बोगस वोटिंग को खत्म किया गया, पहली बार ईवीएम से पंचायत चुनाव हुए.
वहीं मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी में पंचायती राज विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में काफी बेहतर काम किया. एक करोड़ 67 लाख परिवार को मास्क उपलब्ध करवाया गया. हेल्थ सेक्टर में आगे बेहतर कार्य होगा. पंचायत स्तर पर लोक सेवा केंद्र की स्थापना कि जाएगी. 8607 पंचायतों में कार्य चल रहा है. जिन लोगों के घर तक नल जल योजना के तहत पानी नहीं पहुंच रहा, उसके लिए सर्वे किया जाएगा. 68 हजार वार्ड में नली, गली और पानी पहुंचाने का काम किया जाएगा. पानी के लिए डिवाइस लगाया जा रहा, जिससे कितने देर पानी जा रहा उसकी मोनिटरिंग होगी.
सम्राट चौधरी ने कहा कि एक अप्रैल 2021 से कोई भी निकासी ऑनलाइन की जा रही जिसका रिकॉर्ड उपलब्ध रहेगा.एक लाख से अधिक कूड़ेदान गांव में दिए जाएंगे. कचरा प्रबंधन का काम भी किया जाएगा. पंचायती राज को और अधिक विकसित करने का काम किया जा रहा है. किसी का परिवार सरकारी कार्यक्रम या मीटिंग में शामिल नहीं होगा. अभी तक 27 हजार करोड़ रुपए से अधिक अबतक नल जल योजना के तहत खर्च हुए है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट